Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को विरासत में मिला माफियाओं का राज : मंत्री बाला बच्चन

image

Jan 24, 2020

विकास सिंह सोलंकी : गृह मंत्री बाला बच्चन ने मीडिया से चर्चा कर प्रदेश सरकार द्वारा चल रही माफियाओं की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान गृह मंत्री बाला बच्चन ने माफियाओं पर की जा रही कार्यवाही को लेकर वीडियो भी दिखाया। गृह मंत्री बाला बच्चन ने बताया की जब हमने सरकार बनाई थी तो हमें माफिया राज विरासत में मिला था। अलग अलग तरह के माफियाओं ने पूरे प्रदेश में डर का माहौल बना रखा था। इसी को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया था। जिसकी शुरुआत हमने इंदौर से की थी। गृह मंत्री ने बताया की हमने 11 तरह के माफियाओं की सूची बनाई है प्रदेश में मिलावट माफिया, भू माफिया, सहकारी माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, वसूली माफिया सभी पर कार्यवाही की है। 

600 प्लॉट धारकों को दस्तावेज देंगे सीएम कमलनाथ
गृह मंत्री बाला बच्चन ने बताया की इस गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में 600 प्लॉट धारकों को प्लाट के दस्तावेज देंगे, जिनका हक अभी तक नहीं मिला है। पिछले 15 वर्षों में बीजेपी ने पूरे प्रदेश को माफिया युक्त कर दिया था जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ माफिया मुक्त करने में लगे हैं। माफियाओं ने इंसानो के साथ साथ भगवान को भी नहीं छोड़ा था। मंदिरों की जमीनों पर भी कब्जे कर लिए गए थे। गृह मंत्री बाला बच्चन ने बताया की पूरे प्रदेश में अब तक 615 भू माफिया, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65 सहकारी माफिया और 149 वसूली माफिया पर कार्यवाही कार्यवाही की गई है। पूरे प्रदेश में अभी तक 10153 माफियाओं पर कार्यवाही करके 1500 करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई है। 

बीजेपी के सर्टिफिकेट की हमें जरूरत नहीं
वहीं बीजेपी द्वारा लगातार माफियाओं की कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन पर गृह मंत्री ने कहा की हमें बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। प्रदेश की जनता ने हमें चुनकर बिठाया है। कमलनाथ सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है। 

माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा
इंदौर में लगातार लोन माफिया को लेकर गृह मंत्री ने कहा की पूरे प्रदेश में किसी तरह के माफिया को नहीं बक्शा जाएगा। बैंको से फर्जी तरीके से लोन लेने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। वहीं जिन माफियाओं पर कार्यवाही हुई है और जो फरार है उन्हें जल्द पकड़कर जेल पहुंचाया जाएगा।