Loading...
अभी-अभी:

सैकड़ों किसानों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील कार्यलय के सामने बैठ कर दिया धरना

image

Oct 2, 2018

अंकित रघुवंशी - सिलवानी किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के वेनर तले तहसील कार्यालय पहुंचे जहा सैकड़ों किसानों ने आपनी मांगो को लेकर तहसील कार्यलय के सामने बैठ कर धरना दिया साथ ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम दिनेश तोमर को ज्ञापन सौपा किसानों के दिए गए ज्ञापन मे कहा है कि किसानों को 6, करोड़ रुपये की बीमा राशि का भुगतान नही किया गया है।

इन परेशानियों को किया शामिल

वही साथ ही सेवा सहकारी समिति चीचोली तथा चुनेटिया के 137, किसानों के सोयाबीन की बीमा राशि का बैक द्वारा करीब 6, करोड़ की बीमा राशी का किसानों को भुगतान नही किया गया उसको तुरंत किसानों के खाते मे जमा किया जाये बिजली कंपनी द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाये तथा वोल्टेज की समस्या को तत्काल हल किया जाये जिससे किसानों को फसलों मे पानी देने मे कोई परेशानी ना हो।

सिंचाई के लिए की बिजली की मांग

वर्तमान में किसानों की धान की फसलो पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण सूखने की कगार पर है अगर जल्द ही बिजली की समस्या का निराकरण अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया तो किसान आपने फसलों की सिंचाई नहीं कर पाएंगे जिससे फसल सिंचाई के अभाव में प्रभावित हो जाऐगी राष्ट्र राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ द्वारा मांगों को लेकर किसानों की समस्या के निराकरण की मांगी की है।