Loading...
अभी-अभी:

मुआवजा राशि के लिए जनसुनवाई में पहुँचे डेम निर्माण से प्रभावित होने वाले सैकड़ो किसान

image

Jun 4, 2019

संजय नांदेव : आंवलिया उद्द्वन सिंचाई के तहत करीब 165 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डेम निर्माण का कार्य शुरू हुए लगभग 1 वर्ष पूरा होने को है। किंतु करीब 300 किसानों में से चंद किसानों को छोड़कर बाकी किसान मुआवजा को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर है। डेम निर्माण का आधे से अधिक काम पूर्ण होने को है। जिसके कारण किसान न तो अपने अधिग्रहण होने वाले खेतो में कृषि कर पायेगा और न ही वह बगैर मुआवजा राशि के जमीन खरीद सकता।ऐसे में किसानो के सामने अपना व परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। इन समस्याओं के चलते आज मंगलवार प्रभावित किसान एसडीएम के सामने जनसुनवाई में पहुँचे और मुआवजा और तोषण राशि का व्याज 31 मई तक गणना कर देने की मांग करते हुए शीघ्र निराकरण न करने पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम की चेतावनी दी।

165 करोड़ की लागत से बनने वाले आंवलिया उद्द्वन  सिचाई योजना अंतर्गत डेम का निर्माण कार्य तेजी सर चल रहा है किंतु प्रभावित करीब 300 किसानों में से अब तक कुछ ही किसानों के खातों में मुआवजा राशि पहुँच पायी है।जिससे किसानों के भारी आक्रोश है।इसके चलते आज मंगलवार को किसानों ने हरसूद एसडीएम कार्यालय पहुँचकर जनसुनवाई में अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी ।किसानों का कहना है सरकार द्वारा मुआवजा राशि के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद भी परेशान किया जा रहा है।संयुक्त खातों में भी बताए अनुसार सहमति दिए जाने के बाद भी बार बार बुलाया जा  रहा है।कई मामले ऐसे मामले है जिनमे दर्जनों नाम है वे आपस मे एक साथ नही होने के चलते भी जमीन अधिग्रहण कर ली गई किंतु मुआवजा नही मिलने से अब आय का एक मात्र साधन कृषि छीन जाने से पेट भरने के लाले पड़ने की नौबत आगई है। किसानों और अधिकारियों की बातों में विरोधाभास होने के कारण जल्द निराकरण होगा उम्मीद कम ही नजर आती है।ऐसे में किसान बार बार के आश्वासन तंग आकर कठोर कदम उठाने की चेतावनी दे रहे है।