Loading...
अभी-अभी:

बड़नगर पुलिस ने सर्राफा बाजार में हुई चोरी का प्रेस वार्ता में किया खुलासा

image

Jun 4, 2019

विजय नीमा : बड़नगर पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा किया गया कि अगले महीने बड़नगर स्थित महाराणा प्रताप चौक सर्राफा बाजार सोना चांदी के व्यापारी की दुकान पर कुछ महिलाओं द्वारा सोने के मोती से भरा एक बॉक्स चोरी कर लिया था। महिलाओं द्वारा सामान खरीदते समय इस घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में थाना बड़नगर में फरियादी नवीन काला पिता देवन्द काला उम्र उम्र 49 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक ने इस घटना को लेकर बड़नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।

एसडीओपी ने की प्रेस वार्ता
एसडीओपी बड़नगर शेर सिंह भूरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि बड़नगर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी की दुकान और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया एवं प्राप्त हुलिया के आधार पर और लगातार मुखबिर के संपर्क में रहकर मुखबिर से प्राप्त पटना के आधार पर सात रूंडा अंग्रेजी शराब की दुकान के पास घेराबंदी कर बिजली पति भरत जाति भील उम्र 55 साल निवासी रेन थाना बिलपांक जिला रतलाम बसंती बाई पति गुड्डू जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी भाटी बडोदिया थाना बिलपांक जिला रतलाम एवं धापू बाई पति पाचू डिंडोर जाति भील उम्र 50 साल निवासी ग्राम भवानी पाड़ा थाना बिलपांक जिला रतलाम को हिरासत में लिया गया और पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आज से करीब डेढ़ महीने पहले महाराणा प्रताप चौक से सोने के मोती की डिब्बी चुरा कर ले गए थे जो उक्त सोने के मोती साथ मुंडा जाकर तीनों आपस में बांट लिए थे।

सोने के मोती बरामद 
बता दें कि बाद में उक्त तीनों महिलाओं के घर जाकर अलग अलग जगह से सोने के मोती बरामद किए गए जो कुल 546 मोती जिनका वजन 8 तोला बताया जा रहा है सोने के मोती की बाजार कीमत लगभग ₹300000 है बड़नगर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति और उनकी पूरी टीम का है योगदान रहा है।