Loading...
अभी-अभी:

सिलवानीः बगैर लायल्टी के रेत के अवैध परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर ट्राली को तहसलीदार ने किया जब्त

image

Jan 10, 2020

शिवकुमार रघुवंशी - नर्मदा नदी से रेत भर कर अवैध रुप से बगैर लायल्टी के रेत का परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर ट्राली को तहसीलदार ने जब्त कर, प्रकरण बना कर खनिज विभाग के हवाले किया। तहसीलदार की इस कार्यवाही से अवैध रुप से रेत का परिवहन कराने वालों में हड़कंप बना हुआ है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने सूचना पर नगर के बजरंग चौराहा से सुबह के समय रेत से भरी पांच ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर लायल्टी मांगी, लेकिन किसी के पास रेत की लायल्टी नहीं पाई गई। जिस पर सभी 5 ट्रैक्टर ट्राली को तहसील परिसर लाया जाकर जब्ती की कार्यवाही की गई। ट्रैक्टर ट्राली पर नंबर भी अंकित नहीं थी।

अवैध रुप से रेत का परिवहन करने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करने में अक्षम साबित

तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने बताया कि रेत का परिवहन करते हुए पकड़ी गई। ट्रैक्टर ट्राली वालों के पास रेत की लायल्टी नहीं मिली। जिस पर प्रकरण बना कर खनिज विभाग के पास भेजा गया है। आगामी कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा की जाएगी। बड़े पैमाने पर अवैध रुप से रेत का परिवहन डंपर, ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों से किया जा रहा है। दिन रात के समय सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड रेत से भरे डंपर नगर से अंधी रफ्तार से निकलते हैं, लेकिन रसूखदारों के द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन किए जाने से प्रशासन उन पर कार्यवाही करने में अक्षम साबित हो रहा है। अंधी रफ्तार से दौड़ने वाले अवैध रेत से भरे डंपर व ट्रक कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। अफसर इन डंपरों पर रोक लगाने में नकारा साबित हो रहे हैं। बताया जा रहा है प्रतिदिन 20 से 25 ट्राली रेत बौरास रेत खदान से नगर में आती हैं। नगर के साथ ही तहसील के बड़े गांव मुआर, चून्हेटिया, चंदन पिपरिया, बम्होरी, सांईखेड़ा प्रतापगढ़, जैथारी सहित अन्य गावों में भी ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से अवैध रेत का विक्रय किया जा रहा है, लेकिन अफसर अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।