Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ के बंगले पर विधायकों की अहम बैठक, राज्यसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

image

Jun 17, 2020

दुर्गेश गुप्ता : राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कमलनाथ बंगले पर विधायकों की अहम बैठक हुई है। बैठक के बाद निकले विधायकों ने अपनी तरफ़ से राज्यसभा चुनाव की तैयारियों का तर्क दिया है। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के मुताबिक़ बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। उपचुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई है। कांग्रेस सभी 24 सीटों पर जीत हासिल करेगी। हम अपने डेढ़ साल के काम के आधार पर वोट मांगेंगे। 

बंगले को लेकर हो रही सियासत पर मंत्री भनोत का बयान
बंगले को लेकर हो रही सियासत पर पूर्व मन्त्री ने कहा कि मुझे विधायक की हैसियत से दूसरा बंगला देने का हलफनामा सरकार ने कोर्ट में दिया है। अब मैं अपना सामान उस बंगले में शिफ्ट कर लूंगा। कोरोना के चलते मुझे भोपाल में घर किराए पर नहीं मिल रहा था नहीं तो मैं तो पहले ही समान शिफ्ट कर लेता। 

जीतू पटवारी ने मौजूदा सरकार पर साधा निशाना
वहीं जीतू पटवारी ने बैठक ख़त्म होने के बाद बंगले से बाहर निकल कर मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जीतू ने कहा कि कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार फेलियर नज़र आयी। बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों को ट्रेनिंग दी गई है साथ ही विधानसभा की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति तैयार की गई है। राज्यसभा उम्मीदवार फ़ूल सिंह बरैय्या को दूसरी पंक्ति में रखने पर बीजेपी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों की पार्टी है मैं भी उसी आरक्षण वर्ग से आता हूँ।

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर ट्रेनिंग
पूर्व मंत्री जयवर्धन ने बताया कि आज इस अहम बैठक में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करे उसके लिए रणनीति तैयार की गई है।