Loading...
अभी-अभी:

भारत और चीन सीमा विवाद के चलते विपक्षी दलों के रुख पर कुमार विश्वास ने किया पलटवार

image

Jun 17, 2020

कोरोना कहर के दौर भारत-चीन विवाद में सीमा पर सेना के एक अधिकारी समेत 20 सैनिकों के शहीद होने से देशवासी गुस्से में हैं। वहीं, इसको लेकर राजनीति भी हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कई सवाल पूछे हैं। उधर, भारत और चीन के सीमा विवाद के चलते विपक्षी दलों के रुख पर मशहूर कवि कुमार विश्वास  ने कटाक्ष किया है।

विपक्षी दलों से ट्वीट के जरिये एक जुट रहने की गुजारिश 
बता दें कि, उन्होंने देशवासियों से अपील करने के साथ ही विपक्षी दलों से ट्वीट के जरिये एक जुट रहने की गुजारिश की है। कुमार विश्वास ने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वालों से कहा कि यह समय विरोध का नहीं है, बल्कि देश की सेना का साथ देने का है। साथ ही, उन्होंने ट्वीट किया है- 'हे नेताओं-पार्टियों-समर्थकों के नेता @narendramodi का विरोध करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है,पहले भी किया हैं बाद में भी कर लेना। पर इस वक़्त दुश्मन को दरार दिखाना देश के ख़िलाफ़ है ! इस वक्त तो चीन के ख़िलाफ़ पूरा देश अपनी सेना @pmo @DefenceMinIndia के साथ होना चाहिए।

केवल और केवल देश के हित के साथ रहिए : कुमार विश्वास
इसके अलावा कुमार विश्वास ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है- 'प्यारे देशवासियों, देश हर तरह की चुनौतियों से मुखातिब है। ऐसे कठिन समय में अपनी-अपनी निजी मान्यताओं और एजेंडों को अलग रखकर गंभीरता से केवल और केवल देश के हित के साथ रहिए। उत्तेजना व हल्केपन से बचिए (साथ ही यह भी सदैव याद रखिए- 'नंद मगध नहीं है')। वही, देश के चर्चित कवि ने अपने सबसे अहम ट्वीट में लिखा है- 'हम सब ग़ुस्से में हैं,हम सब चिंतित हैं,हम सब बेचैन हैं लेकिन इस उत्तेजना के बीच कुछ भी अनर्गल बोलने-लिखने बोलने से पहले उन परिवारों के बारे में भी सोचिए जिनके बेटे हमारी-आपकी रक्षा के लिए आज शहीद हुए हैं Crying faceFolded hands @adgpi पूरा देश आपके साथ है,हमें आप सब पर पूरा भरोसा व बेहद गर्व हैFlag of IndiaThumbs up।