Loading...
अभी-अभी:

भागीरथपुरा इलाके में केमिकल की बदबू से मची अफरा तफरी, लोगों की हालत खराब

image

Oct 3, 2018

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर के भागीरथपूरा इलाके मे सुबह 5 बजे से ही लोगो की आंखों में जलन होने लगी कई महिलाओं को उल्टी हुई तो कही तो चक्कर भी आए जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को लगी मौके पर नगर निगम, ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इलाके में नाले के पास छिड़काव कराया साथ ही डॉक्टरो की टीम को रहवासियों के इलाज के लिए भेजा।

कमलेश खंडेवाल रहवासियो से मिलने पहुंचे

सैकड़ो की संख्या में यहां के लोग उस रासायनिक पदार्थ से प्रभावित हुए है बताया जा रहा है कि भागीरथ पूरा मे नाले से अज्ञात लोगों ने केमिकल से भरा टैंकर खाली किया था जिसके बाद से ही रहवासियो को परेशानी शुरू हुई पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुँचे इस दौरान विधायक सुदर्शन गुप्ता और कांग्रेस के कमलेश खंडेवाल भी रहवासियो से मिलने पहुँचे सुदर्शन गुप्ता ने इंदौर के निगम कमिश्नर आशीष सिंह और कलेक्टर निशांत वरवड़े को भी तत्काल इस बात की जानकारी दी।

नगर निगम की लापरवाही

अधिकारियों से कहा कि तत्काल क्षेत्र के लोगों को देखकर उनका इलाज कराया जाए और इस घटना का कारण पता किया जाए वही कांग्रेस के कमलेश खण्डेवाल ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताया और कहा की कैसे कोई अज्ञात ट्रैंकर केमिकल नाले में डाल सकता है पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे की माने तो केमिकल का सैंपल लिया गया है और जल्द ही आइडेन्टीफाई करने की कोशिश की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची

वही एहतियात के तौर पर परदेशीपुरा पुल से लेकर भागीरथपुरा चौकी तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची कर लोगों की आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया है घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है।