Loading...
अभी-अभी:

सरपंच ने सीईओ पर लगाया मारपीट व रिश्वत मांगने का आरोप, पुलिस ने की जांच शुरु

image

Oct 3, 2018

सुनील वर्मा - दरअसल ग्राम गुटीना कि सरपंच गीता माहौर के पति मनीराम माहौर गांव में होने वाले सरकारी कार्य की देखरेख करते हैं जिस पर उन्होंने ग्राम गुटीना में रोड का निर्माण करने की स्वीकृति पूर्व सीईओ जिला पंचायत वर्मा से ली थी जिसके भुगतान के लिए वहां वर्तमान जिला पंचायत सीईओ राजीव मिश्रा के पास गया हुआ था और सरपंच पति का सीईओ राजीव मिश्रा के पास भुगतान के लिए गया हुआ था। जिस पर सरपंच पति और सीईओ के बीच विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ ने थाटीपुर थाना पुलिस को देख कर मनीराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

लेकिन गुटीना सरपंच गीता माहौर का आरोप था कि पूर्व सीईओ से रोड का निर्माण के लिए स्वीकृति ली हुई थी मनीराम माहौर गए हुए थे और उस काम को करने के लिए जिला पंचायत सीईओ राजीव मिश्रा ने 40 हजार की मांग की थी और उन्हें पहले 40 हजार की रिश्वत दे चुके थे लेकिन जब सीईओ ने 10 हजार रुपए और मांगे तो वहां उसे देने में सक्षम नहीं थे। जिसे लेकर राजीव मिश्रा सीईओ सरपंच पति मनीराम के बीच भुगतान को लेकर विवाद हो गया।

विवाद के बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई और पुलिस को बुला कर सीईओ ने सरपंच पति को बंद करा दिया जबकि सीईओ ने जातिगत गालियां देकर उसके साथ मारपीट की थी और पुलिस उनकी शिकायत नहीं ले रही है फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।