Loading...
अभी-अभी:

चंदला विधानसभा में प्रत्याशियों की सूची घोषित होते ही दावेदारों के बगावती तेवर आए सामने

image

Nov 5, 2018

रजनीश दीक्षित - प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के साथ ही दावेदारों के बगावती तेवर सामने आने लगे हैं और इसी कड़ी में छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा सीट से बीजेपी की जिला महामंत्री और चंद्ला नगर परिषद की अध्यक्ष अनित्या सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है आपको बता दें अनित्या सिंह पिछले काफी अरसे से भाजपा के लिए चंदला विधानसभा में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रही हैं।

उनकी ऐसी सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें जिला महामंत्री बनाया था नगर परिषद का चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी और उसके बाद अब विधानसभा चुनाव में चंदला सीट के लिए अपनी प्रबल दावेदारी इस कर रही थी पार्टी के द्वारा वर्तमान विधायक आरडी प्रजापति के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश प्रजापति को टिकट मिलने के बाद अनित्या सिंह ने जहां पार्टी पर उपेक्षा के आरोप लगाए हैं।

वहीं यह भी आरोप लगाए हैं की आरडी प्रजापति  लगातार विवादित रहे हैं इसके बावजूद पार्टी में उन्हीं के बेटे को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद अनित्य सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है आपको बता दें कि पिछले चुनाव में आरडी प्रजापति ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटते हुए इस बार उनके बेटे को मौका दिया है लेकिन अनित्या सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बीजेपी के समीकरण जरूर प्रभावित होंगे।