Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी पहुंचे, भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत

image

Jul 6, 2019

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। भाजपा के सदस्यता अभियान की व्यापक शुरुआत के सिलसिले में वे अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत सत्कार किया। यहां प्रधानमंत्री मोदी पौधरोपण अभियान की भी शुरूआत की। इसके बाद वे दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचे। पीएम ने दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुये कहा कि हर्ष का विषय ये है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मूल में संगठन है और संगठन को लेकर उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया है। इसके लिए मैं विशेषकर उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी अपनी कर्मस्थली से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।

भाजपा का देश में 11 करोड़ सदस्यों वाले संगठन का कुनबा 20 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सदस्यता अभियान समारोह में पीएम मोदी का स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा का देश में 11 करोड़ सदस्यों वाले संगठन का कुनबा 20 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है। करीब चार घंटा के प्रवास में पीएम मोदी वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर मोदी न सिर्फ संगठन को नई ऊर्जा देंगे, बल्कि बजट के माध्यम से नए भारत की संकल्पना को लेकर उद्बोधन भी करेंगे।