Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : मतदान होने से पहले देर रात हुआ बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद

image

Nov 27, 2018

अज़हर शेख - इंदौर में मतदान होने से पहले रात में विधानसभा तीन में बीजेपी और कांग्रेस के बिच विवाद हो गया विवाद  ये था की कंग्रेस के लोगो ने पालदा क्षेत्र के श्यामा चरण शुक्ल नगर में शराब और पैसे बाटने की सुचना थी उस पर जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने शराब पैसे बाट रहे अमित और कालू को रोका तो वो भाग निकले जिसके बाद कंग्रेस ने इस का कड़ा विरोध करते हुए देर रात तक शराब पैसे बाट रहे लोगो को गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है।

शराब बांटने वालों की तलाशी शुरु

वही मौके से पुलिस ने तीन गाड़िया भी जब्त की है मौके पर एडीएम और एसपी से कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी की जमकर तीखी नोक झोक भी हुई देर रात तक चलता रहा  विवाद वही कांग्रेस महिला नेत्री सोभा ओझा ने आरोप लगाया है की क्षेत्र में शारब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के समर्थन में बटवाई जा रही थी। वहीं पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियो ने देर रात तक शराब बांटने आए लोगो की तलाश में तलाशी अभियान भी चलवाया। फ़िलहाल पुलिस ने क्षेत्र में आए अमित कालू की तलाश में आगे की तलाशी अभियान कर रही हे