Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के सरकारी कर्मचारियों ने रिकॉर्ड तोड़ किया मतदान

image

Nov 25, 2018

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर के सरकारी कर्मचारियों ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया है इन्हें 14524 पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए हैं जिसमें से 14401 वोट डल चुके हैं जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 12500 वोट डाले गए थे दरअसल चुनाव कार्य में लगे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट पेपर दिए गए हैं

ये बैलेट पेपर होलकर साइंस और आर्ट एंड कॉमर्स महाविद्यालय में वितरित किए जा रहे हैं हालांकि पोस्टल बैलेट पेपर का इस्तेमाल मौके पर ही करने की अनुमति दी गई है पिछले दिनों पुलिस कर्मियों ने प्रशिक्षण लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया था वहीं कुछ पुलिसकर्मी बाद में डाक से अपने मत भेजेंगे।

अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बताया कि जितने सरकारी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर किए थे उनमें से 99 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है यह क्रम 25 नवंबर को भी जारी रहेगा जिससे मतपत्रों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है मतदान करने वाले कर्मचारियों के लिए विधानसभावार मतपेटी रखी गई हैं वहीं अन्य जिलों से आए पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी को पोस्टल बैलेट देने के लिए आयोग के निर्देश का अनुपालन करना होगा।