Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः सूरत अग्निकांड के बाद बालाघाट में कोंचिंग संस्थानों की जांच शुरू

image

May 31, 2019

राज बिसेन- पिछले दिनों सूरत में हुए कौचिंग सेंटर अग्निकांड से प्रत्येक राज्य की प्रशासन अलर्ट हो गई है। इस भीषण अग्निकांड में कई छात्र-छात्राएँ जिंदा जल गये थे। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए इस तरह के सेंचरों में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती, जिसके चलते इस तरह की भंयकर दुर्घचना घट जाती है। गुजरात राज्य के सूरत में नियमविरुद्ध संचालित "तक्षशिला" कोंचिग सेंटर में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए जिला प्रशासन नर बालाघाट में संचालित कोंचिंग सेंटर्स की जांच शुरू कर दी है। सूरत अग्निकांड के बाद देश भर के कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच पर पाया गया कि कई सेंटर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे

इसी परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन ने बालाघाट शहर में स्थित कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया। प्रथमद्रष्टया ही ये कोचिंग सेंटर शिक्षा विभाग, नपा प्रशासन और पुलिस विभाग के नियमों का पालन करते नजर नहीं आते। छोटे-छोटे बन्द कमरों में जहां से किसी घटना-दुर्घटना होने पर बाहर निकलने के कोई आपातकालीन व्यवस्था नहीं है। आग लगने पर अग्निशमन यंत्र नहीं है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था तो नजर ही नहीं आएगी। ऐसे में नियम विरुद्ध ये सेंटर संचालित हो रहे हैं। नियम विरुद्ध संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर्स को आखिर संचालन की अनुमति कैसे दी गई। जांच कब होगी? कलेक्टर का कहना है कि सिर्फ कोचिंग सेंटर ही नहीं, ऐसे सभी भीड़भाड़ वाले सेंटर्स की जांच की जा रही है।