Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर शहर में निकाली गई जनजागरूकता रैली

image

May 31, 2019

संतोष गुप्ता- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर कल शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गई। इसकी अगुवाई कर रहे थे कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर। यह रैली दो बार सुबह 6 बजे एवं सायं 6 बजे जय स्तम्भ चौक से शुरू हुई और महाराजा चौक, बस स्टैण्ड, नगर पालिका कार्यालय होते हुए महाराजा चौक के पास स्थित बड़ा तालाब पहुंची। जहां कलेक्टर ने सायं 7 बजे तम्बाकू एवं सिगरेट का पुतला दहन किया। इस मौके पर तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सेवन न करने के संबंध में लोगों ने शपथ ली और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किये।

जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने का अभियान चलाया जा रहा

कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देकर इसका सेवन न करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू और उसके उत्पाद जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी आदि की रोकथाम के लिए कोटपा एक्ट के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है और इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी जारी है। उन्होंने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे को यलो लाईन से चिन्हिंत करने तथा इस दायरे में तम्बाकू और उसके उत्पाद के क्रय विक्रय पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही।