Nov 23, 2025
जबलपुर: भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, पेट्रोल-डीजल टैंकरों के पास टला बड़ा हादसा
अरविंद दुबे जबलपुर : जबलपुर के शहपुरा-भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घर से महज चंद कदम की दूरी पर पेट्रोलियम कंपनियों के रिफ्यूलिंग सेंटर और डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर खड़े थे। समय रहते परिवार बाहर निकल आया और दमकल ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
इमर्शन रॉड से शुरू हुई आग, सिलेंडर फटा
परिजनों के अनुसार सुबह पानी गर्म करने के लिए लगाई गई इमर्शन रॉड में शॉर्ट सर्किट हुआ। देखते-देखते आग फैली और किचन में रखा गैस सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा इलाका सहम गया।
घर पूरी तरह जलकर राख, सामने खड़ी कार भी स्वाहा
आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बाहर खड़ी एक लग्जरी कार भी पूरी तरह जल गई। नुकसान लाखों रुपये में बताया जा रहा है।
टैंकरों के पास होने से बढ़ा था खतरा
घर के ठीक सामने पेट्रोल-डीजल से भरे कई टैंकर और वैगन खड़े थे। अगर आग उन तक पहुंच जाती तो विस्फोट से पूरे इलाके में तबाही मच सकती थी। दमकल की 4 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चोरी के डीजल-पेट्रोल से भड़की आग की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ लोग टैंकरों से चोरी का डीजल-पेट्रोल घरों में स्टॉक करते हैं। आशंका है कि घर में रखा चोरी का तेल भी आग भड़कने का कारण बना हो। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
परिवार बाल-बाल बचा, कोई जनहानि नहीं
आग लगते ही परिवार के सभी सदस्य चिल्लाकर बाहर निकल आए। समय रहते बाहर आने से कोई जानहानि नहीं हुई। शहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।







