Loading...
अभी-अभी:

जनता इंदौर की चाबी इस बार देंगी पकंज संघवी को -जीतू पटवारी

image

Apr 29, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर लोकसभा सीट में अब चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पकंज संघवी के नामांकन रैली में बोले कि पकंज संघवी इंदौर को एक नया इंदौर बनाएंगे। 50 साल बाद कि हमारी भावी पीढ़ी का इंदौर ऐसा इंदौर होगा, जो विश्व के दस पन्द्रह शहरों में आए और देश के प्रथम पांच  शहर में आए। ऐसा इंदौर पकंज संघवी के कार्यकाल में बनाया जाएगा। पटवारी ने कहा कि इंदौर की जनता कांग्रेस के साथ ही पकंज संघवी को भारी मतों से जितायेगी। वहीं इंदौर की चाबी को लेकर पटवारी ने कहा कि चाबी छीनने या देने की नहीं है। मैंने पहले भी कहा था कि सुमित्रा महाजन को इंदौर की चाबी सौंप देना चाहिए, लेकिन वह हमारी लोकसभा की अध्यक्ष थी, इंदौर का गौरव थी, लेकिन बीजेपी ने जिस तरह सुमित्रा महाजन को अपमानित कर तिरस्कार कर बाहर किया।

शिवराज सिंह चौहान पर पटवारी ने साधा निशाना

उससे हमे दुख है, इंदौर की जनता को भी दुख है और इसका बदला भी इस लोकसभा चुनाव में इंदौर की जनता लेगी। लेकिन चाबी इस बार पकंज संघवी के पास रहेंगी। ऐसा ताई भी चाहती है, बीजेपी के नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने को लेकर पटवारी ने कहा कि शिवराज खुद अपने आप को चुनौती बताते थे। उनका किला ढह गया, शिवराज सिंह चौहान से पूरी बीजेपी निजात पाना चाहती है। खुद जबरदस्ती हर जगह आ जाते हैं। वहीं प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 25 सीट कांग्रेस की जीत का दावा पटवारी ने किया है और इंदौर से पकंज संघवी लाखों वोट से जीतेंगे।