Loading...
अभी-अभी:

कलयुगी माँ ने अपनी कोक की बच्ची को फेंका नाली में, दुनिया में आने से पहले दी मौत

image

Dec 21, 2018

अज़हर शेख - इंदौर में फिर एक कलयुगी माँ ने अपने कोक की बच्ची को दुनिया में आने से पहले ही मौत दे दी आज सुबह परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शंकर के बगीचे के पास नाले में नाले की सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को एक नवजात बच्ची प्लास्टिक पन्नी में लपटी देख होस उड़ गए तुरंत पुलिस को सुचना देने के बाद नवजात को नाले से बहार निकाला गया।

पोस्मॉर्टम के लिए भेजा बच्ची का शव

वहीं पुलिस के आने के बाद नवजात को पन्नी से बाहर निकाला गया लेकिन मृतक हालत में नवजात थी नाले के पास रहने वाले परिवार की महिलाओ ने बतलाया की बच्ची है जो लगभग 7 मह की नवजात है लेकिन  ऐसे  दरिंदो को पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दे जो ऐसे बच्चियों को होने से पहले ही मार देते है फ़िलहाल पुलिस ने नवजात के शव को पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भिजवाया है।