Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में 10 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित, 7 बच्चो का इलाज एनआरसी में जारी

image

Dec 21, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में 10 बच्चो के गंभीर कुपोषित होने के बाद अब 3 से 4 मामले और नए सामने आये है। जिनमे परिजन अपने बच्चों को लेकर थाटीपुर स्थित पोषण एवं पुर्नवास केन्द्र पर पहुंचे। यहां उनका परिक्षण किया गया तो वे कुपोषित निकले।

हालांकि बच्चो के परिजनो ने अभी उन्हे किसी कारण से भर्ती नही कराया है। दरअसल दिसंबर माह में एनआरसी में 10 बच्चो के कुपोषित होने का मामला सामने आया था। जिसमें दो बच्चो की छुटटी कर दी गई है,तो एक बच्चा खून की कमी के चलते अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बाकी 7 बच्चो का इलाज एनआरसी में जारी है। 

हालांकि 3 से 4 बच्चे एनआरसी मे बुधवार को उनके परिजन लेकर पहुंचे थे जो कुपोषण के स्तर पर थे लेकिन भर्ती कराने के नाम पर उनके परिजनो ने कोई आवश्यक कार्य बताकर बाद मे भर्ती करने की की कह कर चले गये है। हालांकि सर्दियो की अपेक्षा गर्मियो में ज्यादा कुपोषण के मामले सामने आते है लेकिन जब कुपोषित बच्चो को भर्ती कराने की बारी आती है तो कम पढे लिखे होने के कारण उनके परिजन उन्हे भर्ती नही कराते है जिससे ऐसे बच्चो के इलाज मे परेशानी आती है।