Loading...
अभी-अभी:

घोटालों की जांच के बाद व्यापम को बंद करे कमलनाथ सरकार, अभ्यर्थियों ने चिनार पार्क नें किया जमकर प्रदर्शन

image

Dec 18, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर - व्यापम महाघोटाले की आंच पिछली सरकार को भारी पड़ने वाली है 28 जुलाई और 15 सितम्बर को हुई ग्रुप D की परिक्षा मे धांधली की बात सामने आने पर भी पिछली सरकार मौन रही और उसने इसकी जांच शुरू तक नहीं इसी को लेकर युवको ने कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर इस मुद्दे को उठाया और आज सुबह प्रदर्शन किया है प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्पाक्स कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिन्होंने  व्यापम को लेकर जमकर नारेबाजी की।

दो सौ अभ्यार्थी प्रदर्शन करने पहुंचे भोपाल

बता दें की आज सुबह अचानक चिनार पार्क में हुए  इस  प्रदर्शन से हर कोई हैरान था स्पाक्स के प्रदर्शन को समर्थन देने बेरोजगार सेना के अक्षय हुंका और  कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी चिनार पार्क पहुंचे थे व्यापम की ग्रुप डी की परीक्षा के लगभग दो सौ अभ्यार्थी आज प्रदर्शन करने भोपाल पंहुचे थे उन्होंने व्यापम को बंद करने की मांग भी उठाई।

युवको को मिला 7 दिन का आश्वासन

वहीं विधायक कुणाल चौधरी तकरीवन आधा दर्जन युवकों को लेकर सीएम कमलनाथ के पास मंत्रालय ले गये मगर फइर भी प्रदर्शन कर रहे युवकों को धर्य नही बंधा वह व्यापम ऑफिस पहुंच गये व्यापम ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गये जिसको देखते ही वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया हाला की एस.एस.पी दिनेश कौशल ने व्यापम के अधिकारियों से कुछ युवको को मिलवाया जिस पर प्रदरेशन कर रहे युवको को 7 दिन का आश्वासन मिला है प्रदर्शन कर रहे युवको का कहना है की अधिकारियों ने कहा है की ग्रुप डी की परिक्षा के रिजल्ट की जांच 7 दिनो मे की जाएगी और अगर 7 दिनो मे नही हो तो लेटर के माध्यम से जानकारी ले इसके बाद आप स्वतंत्र है।