Loading...
अभी-अभी:

करणी सेना ने किया एससी एसटी एक्ट का विरोध, काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

image

Sep 7, 2018

अमित निगम : रतलाम जिले के जावरा में आने वाली बारह सितंबर को उज्जैन संभाग का एक विशाल किसान सम्मेलन होने की संभावना है जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु इस सम्मेलन के चलते जीले ओर संभाग के मंत्री सांसद आदि जावरा में डेरा डाल रहे हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित हो सकते हैं इस सम्मेलन को लेकर आज जावरा के विश्राम गृह में रतलाम कलेक्टर एसपी सहित जावरा विधायक राजेंद्र पांडे में औपचारिक चर्चा हुई इसके पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह कॉलेज के मैदान में निरीक्षण के लिए पहुंचे ताकि संभावित सम्मेलन को आयोजित करने के लिए व्यवस्थाएं की जा सके इस दौरान कैबिनेट मंत्री पारस जैन मन्दसौर जावरा सांसद सुधीर गुप्ता संगठन के बड़े पदाधिकारी सहित जावरा विधायक राजेंद्र पांडे जी मौके पर उपस्थित थे।

इसी दौरान जानकारी मिलते ही करणी सेना के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काले कपड़े पहनकर और काले झंडे दिखाते हुए सांसद सुधीर गुप्ता का जमकर विरोध किया उन्होंने जमकर खरी खोटी सुनाई तथा उनसे जवाब मांगा कि वह SC ST कानून के विरोध में आम जनता के लिए क्यों नहीं मैदान में उतरे इस दौरान विधायक राजेंद्र पांडे ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया परंतु अब प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के लिए यह सम्मेलन चिंता का विषय बन सकता है क्योंकि यदि करणी सेना एवं अन्य संगठन अभी से विरोध में उतर रहे हैं तो सम्मेलन वाले दिन भारी हंगामा हो सकता है हालांकि अभी कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है परंतु जिस प्रकार की तैयारी देखने में आ रही है उसे लगता है कि यह कार्यक्रम संभावित नहीं तय है।