Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पानी को लेकर हुये विवाद में चल गया चाकू, एक युवक की मौत

image

May 10, 2019

अज़हर शेख- बढ़ती हुई गर्मी के साथ शहरों में पानी की कमी को महसूस किया जा सकता है। ऐसे में हर शहर, हर गली में पानी को लेकर हाय-तौबा मची रहती है। ऐसा ही एक कांड हुआ इंदौर में। पानी भरने की बात को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इंदौर में भीषण गर्मी का असर अब नजर आने लगा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पानी की कमी से भी रहवासियों को जूझना पड़ रहा है।

घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के राजेन्द्र थाना क्षेत्र के आनंद विहार कालोनी की, जहां पानी की बहुत कमी है, जिसके कारण वहां पर पानी भरने की बात को लेकर आये दिन विवाद सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब वहां पर रहने वाले दो परिवारों में पानी भरने की बात को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण गम्भीर रूप से राहुल घायल हो गया। राहुल को गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलाहल चाकू से हमला करने वाले युवक रितेश राहुल के घर के पड़ोस में ही रहता है। आये दिन दोनों परिवारों में पानी को लेकर विवाद होते रहते थे, लेकिन उस दिन रितेश ने राहुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। राहुल बहुत ही घायल हो गया। जिसके बाद शुक्रवार देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।