Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः तपती जलती गरमी के चलते पेयजल की कमी पर लोगों का गुस्सा भड़का

image

Jun 10, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर शहर में सूरज बरसा रहा है आग। तापमान में वृद्धि ने लोगों को पानी-पानी के लिए मोहताज कर दिया है। ऐसे में पेयजल की कमी होना स्वभाविक ही है। पेयजल की आपूर्ति को लेकर नगर निगम भले ही तमाम दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत सच्चाई से कोसों दूर नजर आती है। आम जनता पानी को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार कर रही है। शहर के लोग गंदे पानी की समस्या से तो जूझ ही रहे हैं, साथ ही कई इलाकों में लोगों के घरों में पीने के लिए भी पानी नहीं आने की समस्या देखी जा रही है। जिससे परेशान होकर लोग सड़कों पर चक्का जाम करने पर उतारू हो रहे हैं।

पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने का दिया आश्वासन

ऐसा ही एक नजारा हजीरा थाना क्षेत्र के तानसेन नगर स्थित स्टेट बैंक चौराहे पर देखने को मिला। जहां वार्ड 17 रहवासी पिछले 1 महीने से पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं। उनके घरों में बीते 1 महीने से पानी ही नहीं आ रहा है। अपनी समस्या की शिकायत उन्होंने नगर निगम से लेकर पीएचई के आला अधिकारियों तक की है, लेकिन कोई भी हल निकलता नहीं दिख रहा। जिससे तंग आकर इन सभी लोगों ने कल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। भड़के हुये लोगों को शांत करया गया  और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने के आश्वासन देने के बाद ही जाम लगा रहे  लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।