Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः विधानसभा अध्यक्ष चरणदास ने किया इलाके का दौरा

image

Jun 10, 2019

मनोज यादव- कोरबा के पसान में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपनी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ पसान इलाके के दौरे पर पहुंचे। यहाँ पसान में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के बारे में  मीडिया से बात करते हुये कहा कि यह राज्य सरकार की जनहित की सरोकारी और महत्वाकांक्षी योजना है। पर इस योजना में कई गांवों में जमीनें न मिलना सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है ।

भाजपा सरकार ने अडानी को हाथी कारीडोर में कोयला उत्खनन की लीज आवंटित की थी

वहीं अजीत जोगी के इस आंदोलन में शामिल होने पर डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि उनकी मर्जी है कहीं भी जाकर आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। जहां तक अडानी कंपनी को किरंदुल के बैलाडीला की बात है तो इसके डिपॉजिट 13 नंबर खदान पर खुदाई शुरू किए जाने का ठेका दिया जाने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अडानी को हाथी कारीडोर में कोयला उत्खनन की लीज आवंटित की थी। इससे हाथी कारीडोर और भी प्रभावित हो रहा है। हाथी  दूसरे रहवासी इलाकों में पहुँच रहे हैं, ऐसे में विरोध करना चाहिए।