Loading...
अभी-अभी:

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटे 1 लाख 60 हजार रुपए, चारों आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 7, 2019

युवराज गौर - कट्टा अड़ाकर की थी लूट घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम ग्राम पीसाजोड़ी के समीप एल एण्ड टी माइक्रो फायनेंस कंपनी का एजेंट प्रियेश नामदेव रूपयों का कलेक्शन करके लौट रहा था जिसके बैग में कलेक्शन किए गये एक लाख 60 हजार रूपये रखे हुए थे तभी बाइक पर सवार चार आरोपियों ने एजेंट पर अटैक किया और उस पर कट्टा अडाकर बैग छीनकर भाग गये थे इसकी सूचना पीडि़त तत्काल कोतवाली थाने को दी और पुलिस सक्रिय हो गई।

चारो आरोपियों को लिया हिरासत में

मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही वायरलेस के जरिए सभी पुलिस थानों और चौकियों को इस संबंध में मैसेज दे दिया गया और घटना के लगभग दो घंटे बाद ही आरोपी राजकुमार, पवन, भोला और सुरेन्द्र निवासी ग्राम छूरी को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से एक बाइक, 34 हजार 700 रूपये और घटना में उपयोग किया गया देशी कट्टा जो सिर्फ आवाज करने में सक्षम है और एजेंट को डराने के लिए उपयोग किया गया था जब्त किया गया है।

कुछ आरोपी अभी भी फरार

मिश्रा ने बताया कि लूटी गई रकम का बाकी बचा हुआ हिस्सा फरार आरोपी अमित उइके, मनोज और मोंटी को दिया गया था जिनकी तलाश की जा रही है पूरे मामले को लेकर आरोपी राजकुमार ने बताया कि वह पेशे से मजदूरी का काम करते है और उनकी बाइक गिरवी रखी हुई है अपनी बाइक कर्ज से मुक्त कराने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपी अमित है घटना का मास्टर माइंड

राजकुमार का यह भी कहना है कि यह पूरी वारदात आरोपी अमित के कहने पर की गई है जो घटना का मास्टर माइंड है इसके अलावा राजकुमार ने मलकापुर के पास और आमागोहान में की गई लूट में शामिल होने का भी खुलासा किया है। जिसकी बैतूल पुलिस जांच कर रही है फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ताकि लूट की अन्य घटनाओं का भी पर्दाफास हो सके।