Feb 7, 2019
पुरुषोत्तम पात्रा - कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने एक के बाद एक किसानों से किये वादे पुरे करने शुरु कर दिये है सरकार का दावा है कि किसानों के कर्ज माफी का वादा हो या फिर 2500 रुपये क्विटल धान खरीदने का वादा हो या फिर बिजली बिल हाफ करने की बात हो सभी वादे पुरे कर लिए गये है मगर विपक्षी पार्टियां मानने को तैयार नही है बल्कि सरकार पर वादे अधूरे छोडने का आरोप लगा रही है इन्ही मामलो को लेकर गरियाबंद में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा ने किसानों की एक बैठक कर सरकार पर वादे पुरे नही करने का आरोप लगाया है।
आरोप लगाने में भाजपा पीछ नहीं
क्रांतिकारी किसान सभा ने दावा कि बैठक में ऐसे किसानों को बुलाया गया था जिनका अबतक ना तो कर्ज माफ हुआ ना 2500 रूपये क्विंटल पुरा धान खरीदी किया गया और ना ही उनकी बिजली बिल समस्या का सही समाधान हो पाया है बैठक में मौजूद किसानों और पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार के तीनों बडे दावों पर आधे अधूरे छोडने का आरोप लगाया है वही इन्ही मामलों को लेकर आरोप लगाने में भाजपा भी पीछे नही है बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी ने भी कांग्रेस सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाये है उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा अपने वादे सही ढंग से पुरी नही किये जा रहे है जिसके चलते सभी किसानों को सरकार की कर्जमाफी जैसी नीति का लाभ नही मिल पा रहा है हालांकि कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहाराया है।
जमकर लग रहे आरोप प्रत्यारोप
राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने भाजपा शासनकाल की लाचार व्यवस्था का हवाला देते हुए भाजपा के 15 साल बनाम कांग्रेस के डेढ महीने का नारा देते हुए सरकार के प्रति किसानों का सरकार के प्रति भरोसा होने का दावा किया है राजनीति में आरोप प्रत्यारोप लगाना आम बात है मगर जब सामने लोकसभा जैसे बडे चुनाव हो तो आरोप प्रत्यारोप के मायने काफी अहम हो जाते है अब ये आने वाला वक्त ही बतायेगा कि सरकार के दावे कितने मजबूत है और विपक्षी पार्टियों के आरोप कितने सही।