Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का हैदराबाद दौरा : बड़े निवेश को लुभाने की मेगा मुहिम आज से शुरू

image

Nov 22, 2025

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का हैदराबाद दौरा : बड़े निवेश को लुभाने की मेगा मुहिम आज से शुरू

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हैदराबाद में दक्षिण भारत के बड़े उद्योगपतियों के सामने राज्य को निवेश का सबसे मजबूत और आकर्षक केंद्र बनाने का खाका पेश करेंगे। आईटी, बायोटेक, मैन्युफैक्चरिंग और रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र के दिग्गजों से सीधी बातचीत कर वे हजारों करोड़ के निवेश का रास्ता साफ करने जा रहे हैं।

उच्चस्तरीय इंटरएक्टिव सेशन और रोड शो

हैदराबाद के प्रमुख होटल में आज शाम ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ नाम से भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें रोड शो के साथ राउंड टेबल मीटिंग और वन-टू-वन संवाद सत्र आयोजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री खुद उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश की नई औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक्स हब, प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और विशेष सब्सिडी पैकेज की पूरी जानकारी देंगे।

उद्योगपतियों से सीधा संवाद

डॉ. यादव उद्योग जगत के बड़े नामों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। मौजूदा इकाइयों के विस्तार से लेकर नई मेगा परियोजनाओं तक हर स्तर पर निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। राज्य सरकार की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में लगातार बेहतर रैंकिंग और सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को भी हाईलाइट किया जाएगा।

ग्रीन एनर्जी में बड़ी साझेदारी की उम्मीद

मुख्यमंत्री आज ग्रीनको ग्रुप के मुख्यालय का भी दौरा करेंगे। कंपनी के चेयरमैन और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात में रिन्युएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स पर अहम समझौते होने की संभावना है। मध्यप्रदेश को 2030 तक 50 हजार मेगावाट रिन्युएबल एनर्जी का हब बनाने के प्लान को गति मिलेगी।

निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

सूत्रों के मुताबिक कई बड़ी आईटी कंपनियां, फार्मा और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां इंदौर, भोपाल और जबलपुर में नए कैंपस और प्लांट लगाने की योजना बना रही हैं। आज का दौरा इन योजनाओं को अंतिम रूप देने में निर्णायक साबित होगा।

मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नया निवेश लाना है। डॉ. मोहन यादव का हैदराबाद मिशन इसी महत्वाकांक्षी लक्ष्य की पहली बड़ी कड़ी माना जा रहा है।

 

 

Report By:
Monika