Oct 24, 2019
दीपिका अग्रवाल : प्रदेश में इस बार लगातार हुई बारिश के कारण नष्ट हुई फसलों को लेकर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि केंद्र सरकार पैसा तो देना चाहती है, लेकिन राज्य सरकारों के द्वारा अभी तक किसानों का सर्वे करवाकर रिपोर्ट भी नहीं भेजी गई है, यदि केंद्र सरकार पैसा मंजूर करें, तो किस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को पैसा दे।
किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट
दरअसल, प्रदेश में लगातार हुई वर्षा के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है। किसानों को मुआवजा देने की बात पर कांग्रेस के मंत्री केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा मुआवजे का पैसा नहीं दिया जा रहा है, इसी को लेकर इंदौर के सांसद ने अब प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है।
अभी तक नहीं हुआ सर्वे
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक केंद्रीय टीम अपना दौरा कर चुकी है लेकिन जब तक प्रदेश सरकार अपनी रिपोर्ट नहीं देगी तब तक केंद्रीय दल भी कुछ नहीं कर सकता। इस मामले को लेकर शंकर लालवानी ने दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा भी की है और किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने के लिए निवेदन भी किया है। शंकर लालवानी ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पटवारी और अन्य अधिकारी अभी तक किसानों के बीच पहुंचे ही नहीं हैं ऐसे में कहीं ना कहीं जानबूझकर सर्वे ना कराए जाने की आशंका भी शंकर लालवानी ने व्यक्त की है।