Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः जिंदा व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, 60 वर्षीय मरीज बेनीबाई नामदेव हैं स्वाईन फ्लू से पीड़ित

image

Jul 5, 2019

अरविन्द दुबे- महाकौशल क्षेत्र के सबसे बड़े नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल का कारनामा उजागर हुआ है। अस्पताल में भर्ती एक जिंदा मरीज को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। लापरवाही की हद तो ये कि अस्पताल के प्रशासनिक विभाग ने उसका डेथ सर्टिफिकेट भी बना दिया। परिजनों ने जब इस मुद्दे को डॉक्टर्स के सामने उठाया तब जाकर अस्पताल प्रशासन जागा। बता दें कि 60 वर्षीय मरीज बेनीबाई नामदेव स्वाईन फ्लू से पीड़ित हैं। गंभीर स्थिति में उनका इलाज स्वाईन फ्लू वार्ड में चल रहा है। अस्पताल के आईसीयू में महिला का इलाज जारी है। इस दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की रिपोर्ट पर अस्पताल के प्रशासनिक विभाग ने उसका डेथ सर्टिफिकेट बनाकर परिजनों को दे दिया।

पीड़ित परिजनों के हंगामा करने पर डेथ सर्टिफिकेट लेकर फाड़ दिया

परिजनों ने जब इस पर आपत्ति जताई तब अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के संबंध में जानकारी जुटाई। मरीज जब जिंदा मिला तो डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए। आनन- फानन में मरीज के परिजनों से डेथ सर्टिफिकेट लेकर उसे फाड़ दिया गया। पीड़ित परिजनों के हंगामा करने पर स्वाईन फ्लू पीड़ित मरीज का इलाज फिर से शुरु किया गया. इस संबंध मे अस्पताल प्रबंधन मौन है।