Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदार की लापरवाही जनता पर भारी, पहली बारिश में डायवर्सन पुलिया ढही

image

Jul 5, 2019

मुकुल शुक्ला : जैसीनगर सीसी रोड बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही और लेटलतीफी के चलते एक बार फिर हजारों यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। बीती रात औरिया और पड़रई के बनी डायवर्सन पुलिया बह गई, जिसके चलते जैसीनगर से सागर का रास्ता बंद हो चुका हैं। रास्ता बंद होने से भापेल तरफ से जैसीनगर अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। 

वहीं दूसरी ओर स्कूल भी शुरू हो चुके हैं मगर रास्ता बंद होने से हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं जिससे उनका भविष्य दांव पर लग गया हैं। यहाँ दिलचस्प बात तो हैं 66 करोड़ की लागत वाली महज 23 किलोमीटर की इस रोड का निर्माण कार्य पिछले लगभग ढाई वर्षों से चालू हैं जो कि केसीसी कंपनी के द्वारा किया जा रहा हैं, मगर ठेकेदार की लापरवाही इस कदर जारी हैं कि कही भी अभी पुलियों का निर्माण पूरा नही हुआ हैं।