Loading...
अभी-अभी:

जनपद जवां में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, विवाह में 151 जोड़ों ने लिए फेरे

image

Jul 2, 2018

रविवार को जनपद पंचायत जवां में मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन पूरे परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ गरिमामयी समारोह के बीच शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में कुल 91 जोड़ों का ही हो पाया पंजीयन लेकिन फेरे 151 जोड़ों ने सामूहिक रूप से मंडप के नीचे सात फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंध जीवन भर साथ निभाने का वचन लिया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि विधायक सिरमौर  दिव्यराज्य सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह की अध्यक्ष ने, अध्यक्षता किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अविनाश शुक्ला की। जनपद सदस्य रामनरेश तिवारी आयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा संदीप शुक्ला पंचायतों के सरपंच-सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

वर-वधु को दिया आशीर्वाद
शासन के मंशानुरूप जनपद जवा में मुख्यमंत्री योजनान्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दाम्पत्य सूत्र में बंधे नव विवाहित जोड़ों (वर-वधु) को मुख्यातिथि दिव्यराज्य सिंह  विधायक  सिरमौर  जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष केपी सिंह व जनपद सीईओ संदीप शुक्ला सहित सभी जनपद सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही नव विवाहित जोड़ों के खुशहाल जीवन और उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना भी की। 

सामूहिक विवाह के दौरान जनपद पंचायत के द्वारा ऐसे लोगों का विवाह करा दिया गया कि जिनका पूर्व में ही विवाह हुआ प्रतीत हो रहा था आधे से अधिक जोड़ें की उम्र 40 से ऊपर की थी जब सामूहिक विवाह का सामान देने के लिए विधायक के पास लड़की और लड़का पहुंचे तो लड़की की पहले से ही मांग भरी हुई दिखाई दी विधायक जी से पूछने पर विधायक जी ने कहा अभी-अभी भरी होगी जबकि जनपद पंचायत मैदान में उस समय विवाह चालू ही नहीं हुआ था और खाने में क्वालिटी न होने पर जनपद अध्यक्ष ने मीडिया को दिखाया की किस तरह का खाना दिया गया खाना दिखाते हुए जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह जब जनपद सीईओ से उम्र 35 से 40 की शादी की चर्चा करना चाहा गया तो उन्होंने जवाब देने से कतरा दिया कोई भी सक्षम अधिकारी बयान देने से भागते रहे अब तो जांच का विषय है कि जो शादियां कराई गई है वह सही है या गलत।