Loading...
अभी-अभी:

महानगरी एक्सप्रेस से हवाले की रकम लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

image

Mar 27, 2019

दुर्गेश गुप्ता : खंडवा जीआरपी ने नकली पुलिस वाले बनकर महानगरी एक्सप्रेस से हवाले की रकम लूटने वाले गिरोह का  पर्दाफाश करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। 13 मार्च को महानगरी एक्सप्रेस से इटारसी से दादर की यात्रा के दौरान चार नकली पुलिस वालों ने फरियादी विकास यादव को चेकिंग के नाम पर 5 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था। 

जीआरपी ने करोड़ो रूपये लूटने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि जीआरपी खंडवा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।हवाला की करोड़ो रूपये लूटने वाले आरोपियो गिरफ्तार कर लिया है।13 मार्च को महानगरी एक्सप्रेस से इटारसी से दादर की यात्रा के दौरान चार नकली पुलिस वालों ने फरियादी विकास यादव को चेकिंग के नाम पर 5 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था। जिसके बाद खंडवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को दमोह से अक्षय कुंदवानी और उसके भाई देवेश को गिरफ्तार किया। इसी बीच अहमदाबाद के प्रार्थी मेहुल पटेल ने भी खंडवा जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी की 13 मार्च को  महानगरी एक्सप्रेस से वह कंपनी का 3 करोड़ रुपये नगदी इटारसी से मुंबई की यात्रा कर रहा था तब नकली पुलिस की वर्दी में चार युवको ने उसका पैसो से भरा बेग बातों में उलझाकर चुरा लिया था। 

एक आरोपी अभी भी फरार
गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अक्षय और उसके भाई देवेश से गहन पूछताछ की तो उन्होंने अपने साथियो के साथ मिलकर दोनों घटनाओ को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी संजय और नारायण आहूजा को गिरफ्तार कर डेढ़ करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है साथ मामले में एक आरोपी मोनू सिंधी अभी फरार है।

जीआरपी के बाद अब एसटीएफ करेगा जांच
इसके अलावा जीआरपी की कार्यवाई के बाद हवाले का मामला होने पर एसटीएफ को जांच सौंपी जाएगी। साथ ही बड़ी कामयाबी मिलने पर पुलिस कर्मियों को इनाम भी दिया जाएगा।

रेलवे पुलिस क्यों नहीं है चौकस?
अब सवाल ये उठता है कि 3 करोड़ नगदी रुपये लेकर ट्रेन में इतनी आसानी से यात्रा करने वाला मेहुल पटेल के बैग को आखिर रेल पुलिस और रेलवे के स्टाफ ने चेक क्यों नही किया।