Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी के सब्जी मंडी में लगी आग का मुआयना लेने पहुंचे मंत्री ओमकार मरकाम, मृतक के परिजनों को 4 लाख देने की घोषणा

image

Feb 13, 2020

शिवराम बर्मन : डिंडोरी नगर के सब्जी मंडी में देर रात लगी अचानक आग से जहाँ सब्जी व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ। वहीं 50 वर्षीय व्यापारी कम्मू खान की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सुबह मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, कलेक्टर बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी, सब्जी मंडी घटना स्थल पहुँचे और मौके का किया मुआयना। वहीं मंत्री ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की, साथ ही नुकसान हुए दुकानदारों का सर्वे कर मुआवजा देने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिया ​है। इस दौरान मौके पर भारी भीड़,पुलिस बल भी मौजूद रहे।

दरसअल, पूरा मामला डिंडौरी के मध्य स्थित सब्जी मंडी में देर रात अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी नगर परिषद के पार्षद सेफी खान,आशीष वैश्य भी रात में आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन आग लगने से कम्मू भाईजान की मौत हो गई है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भरपूर प्रयास किया लेकिन तब तक सब्जी की गोदाम में आग ने अपना रौद्र दिखा दिया था जिसमें रखी भारी मात्रा में सब्जी,कैरेट,वरदाने जलकर खाक हो गए। वहीं घटना के दौरान फायर ब्रिगेड भी पहुँची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी इन सब्जी व्यापारी की दुकान आग की जद में आई। चंदन बर्मन,मुन्ना चौधरी,मैमबाई,लक्ष्मी बाई,मानिक चंद्र की दुकानें जलने से नुकसान हुआ है।