Nov 12, 2016
भोपाल। मध्यप्रदेश में 500 और 1000 के नोट बदलने और जमा करने के लिए आज तीसरे दिन भी बैंकों में भारी भीड़ जमा हो रही है। बैंकों में सुबह 8 बजे से लोगों की लम्बी-लम्बी लाइने लगी हुई हैं।अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। लम्बी लाइनों के कारण लोग धूप में घंटों से इंतजार कर रहे है, साथ ही बैंक परिसर में स्थित एटीएम से भी पैसे नहीं निकल रहे हैं। स्थिति यह हैं कि कई लोगों को अपने बच्चों की स्कूल की फीस जमा करना है तो किसी के घर शादी है। अब ऐसे में लोग क्या करें यह अब गम्भीर समस्या बनी हुइ है लेकिन अधिकारियाों का कहना है कि जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी।.