Loading...
अभी-अभी:

अब पर्चा बनवाने के लिए मरीज नहीं होंगे परेशान, कमलाराजा अस्पताल और न्यूरोलॉजी में खुलेगा रजिस्ट्रेशन विंडो

image

Dec 20, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल और न्यूरोलॉजी में अब रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए स्थान चयन करने का काम शुरू हो चुका है। इसके खुलने से न्यूरोलॉजी में चेकअप के लिए और कमलाराजा अस्पताल में प्रसूताओं को भर्ती के  आने वाले मरीजों को ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए माधव डिस्पेंसरी तक नहीं आना पड़ेगा।

न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी विभाग की ओपीडी न्यूरोलॉजी की इमारत में ही संचालित होती है। ऐसे में पहले मरीज को माधव डिस्पेंसरी आकर पर्चा बनवाना पड़ता है, इसके बाद उपचार के लिए न्यूरोलॉजी तक जाना पड़ता है। इससे मरीजों एवं अटेंडेंट को खासी परेशानी होती है। न्यूरोलॉजी में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होने के बाद मरीजों को दिक्कत नहीं झेलना पड़ेगी। कमलाराजा अस्पताल की ओपीडी जरूर माधव डिस्पेंसरी में संचालित होती है।जिसमे  दोपहर डेढ़ बजे के बाद जरूर गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलना पड़ती है। क्योंकि भर्ती केआरएच में होना होता है, जबकि पर्चा माधव डिस्पेंसरी पर बनता है। अब नई व्यवस्था के तहत केआरएच में ही प्रसूताओं एवं गर्भवती महिलाओं के भर्ती पर्चे बन जाएंगे। इससे डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों को भर्ती पर्चे के लिए माधव डिस्पेंसरी मैं स्थित सेन्ट्रल विंडो तक नहीं आना होगा।

कमलाराजा अस्पताल एवं न्यूरोलॉजी में रजिस्ट्रेशन विंडो शुरू करने की योजना तो पहले भी बनाई गई थी, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका था। क्योंकि किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। अब  इसके लिए स्थान चयन का काम शुरू कर दिया गया है...अग़र सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पर्चा विंडो तैयार हो जाएंगे और मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा।