Dec 21, 2018
बलवंत भट्ट - मन्दसौर के सुवासरा में बीते दिनों कुत्तो द्वारा एक युवक को काटने से मौत का मामला सामने आया था जिसके शरीर पर कई सारे गंभीर जख्म पाए गए थे इस मामले में सुवासरा पुलिस ने युवक की लाश का मर्ग कायम कर जांच में लिया था जिसके बाद इस मामले में नया मोड़ आया पुलिस को शंका हुई की युवक की मौत कुत्तों के काटने से नही बल्की किसी ने मारकर कुत्तों के सामने फेका है पुलिस ने नए सिरे से जांच प्रारम्भ की गई जांच में जो खुलासा हुआ उसे देख आप भी चोक जाएंगे।
48 घंटो के भीतर मामला सुलझा
मन्दसौर के सुवासरा में 17 दिसंबर को हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 48 घंटो के भीतर मामले को सुलझाकर इसका खुलासा कर दिया है जिसमे यह सामने आया है कि मृतक विष्णु अहिरवार की मौत कोई दुर्घटना नहीं होते हुए। एक रची-रचाई साजिश थी। जिसको रंजिशतन बतौर रणनीति अंजाम दिया गया था। जिसे पुलिस द्वारा घटना की परतें खोलने में लगी टीम ने सूझबूझ से सुलझा लिया है।
धारा 302 में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बात 17 दिसंबर की है जब प्रथम सूचना पुलिस को यह प्राप्त हुई थी की सुवासरा के गणेश मगरे और गौशाला के समीप कुछ कुत्तो ने एक युवक पर हमला कर दिया है जिसमे युवक की जान चली गई है घटना की सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस ने मृतक के शरीर पर दिखे गंभीर जख्मो को देखते हुए मामला हत्या से जुड़ा हुआ समझा और धारा 302 में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। लगातार जांच और पूछताछ में पुलिस हत्या के आरोपी अशोक और रमेश तक पहुंची। जिन्हें गिरफ्तार कर की गई सघन पूछताछ में उन्होंने बताया कि गौशाला में आवंटित हुए खाल के ठेके को लेकर रंजिशतन हमने विष्णु की हत्या चाकुओं से गोदकर की है।
चाकुओं से गोदकर की हत्या
दरअसल सुवासरा गौशाला में गयो की मौत के बाद निकलने वाली खाल का ठेका होता है जो अशोक और रमेश के पास था किंतु इस बार अधिक बोली लगाकर उसे विष्णु ने ले लिया इसी बात से दोनों पक्षो में रंजिश बड़ी और अशोक, रमेश ने मिल विष्णु को मौत की नींद सुला दिया मामला सुलझते ही पुलिस ने सुवासरा थाने पर ही प्रेस वार्ता कर 48 घंटे में सुलझाई इस हत्या की गुत्थी का मय आरोपी खुलासा कर दिया।