Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सड़क, गुणवत्ता विहीन सामग्री का किया जा रहा उपयोग

image

Dec 21, 2018

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : अमानगंज से महज 5 किलोमीटर दूर झगरा मोड़ से धरमपुरा से बिल्हा होते हुए सिमरीया रोड़ जोड़ने वाली सड़क जो कि PWD विभाग के द्वारा करोड़ो की लागत से कराये जा रहे कार्य मे ठेकेदार की मनमानी के चलते गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर शासन प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। बता दें कि सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का मामला देखा जा रहा है।

छतरपुर मुख्य मार्ग के झगरा मोड़ से बिल्हा तक लगभग 10 किलोमीटर तक का सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे रास्ते मे आने वाली 8 से 10 छोटे व बड़े पुलियो का कार्य पहले किया जा रहा है जिसमे गिट्टी की जगह डस्ट ओर बारीक गिट्टी सहित पास की नदी से लाई गई बारीक मिट्टी जैसी घटिया क्वालटी की बालू एवं बिना बेस के सड़क बनाई जा रही है । वही जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी बोलने से अपना पल्ला झाड़ रहे है ना तो सब इंजीनियर और न ही PWD के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोल रहे है।

ग्रामीणों का कहना है की सड़क निर्माण में न कोई वहाँ सरिया लगया जा रहा है ना ही सीमेंट की ढलाई जी जा रही है वहाँ सिर्फ खुदाई कर पाइप डालकर खोदी गई मिट्टी बापस पाइप के ऊपर  डालकर निर्माण कर दिया जा रहा है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि सड़क निर्माण कार्य मे बेहद ही घटिया क्वालेटी के मटेरियल का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा जो ठेकेदार के भ्रष्टाचार की कमीशन खोरी को उजागर कर रहा है । अधिकारियों की लापरवाही  की वजह से पूरा मार्ग बर्बाद हो रहा  है और जो मरम्मत किया जा रहा है वह भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा  है और उखड़ रहा है।

वहीं जब इस संबंध में ग्राम पंचायत जिस गांव के सरपंच प्रतिनिधि से बात की गई ट्रेन के द्वारा भी कहा गया कि हां सड़क निर्माण में जो पुलिया बनाई जा रही हैं उनमें घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है और शासन के नियमानुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसकी शिकायत जिस के संबंध में में सब इंजीनियर से बात कर चुका हूं परंतु मुझे सुधार होता नहीं दिख रहा है और पानी के तेज बहाव के कारण सड़क की पुलिया हमेशा से टूट जाती रही हैं और घटिया निर्माण होने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि फिर से टूट जाएंगी।