Nov 7, 2016
ग्वालियर। सेंट्रल जेल में बंद पाक जासूस की रिहाई पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही में केंद्र और राज्य सरकारों को कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तानी जासूस अब्बास उर्फ माजिद खान की रिहाई के मामले में अगली सुनवाई होने तक रोक लगा दी है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार, जेल प्रबंधन को नोटिस जारी कर उनसे अब्बास की सजा में रियायत देने संबंधी मामले में जवाब मांगा गया है। दरअसल, आईएसआई एजेंट अब्बास उर्फ माजिद खान की सजा में सवा तीन साल की रियायत दिए जाने से उसके जल्द रिहा होने के रास्ते खुल गए थे. सजा कम किए जाने से पाक जासूस अब्बास की सजा की अवधि 9 नवम्बर को पूरी हो रही थी और जेल कानून के हिसाब से उसे इस दिन रिहा कर दिया जान था।