Nov 7, 2016
शिवपुरी। मगरमच्छ का नाम सुनते ही डर के मारे दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं, लेकिन एमपी में जब एक घर में मगरमच्छ घुसा तो वहां रहने वाले शख्स ने न सिर्फ उसे पकड़ा बल्कि एक बकरी की तरह उसे खूंटी से बांध दिया। ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी के चिंताहरण मंदिर इलाके का है, जहां सोमवार सुबह चिक्कू बाथम के घर में एक 12 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। चिक्कू ने बताया कि उसका बेटा जब सुबह के वक्त उठा तब उसने खटिया के नीचे मगरमच्छ को देखा. बेटे ने चिल्ला कर उसे मगरमच्छ होने की जानकारी दी।
इसके बाद पिता-पुत्र ने मिलकर बड़ी सावधानी से पूरा दम लगाते हुए मगरमच्छ को दबोच लिया. उन्होंने उसे रस्सी से बांध दिया. उसे एक जगह पर रखने के लिए चिक्कू ने मगरमच्छ पर बंधी रस्सी को खूंटी से लपेटकर बांधा और फिर वन विभाग को सूचित किया।
करीब चार घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वो भी खूंटी से मगरमच्छ को बंधा देख हैरान रह गई. इसके बाद उन्होंने मगरमच्छ को उठाकर अपनी गाड़ी में रखा और उसे सुरक्षित मड़ीखेड़ा डेम में छोड़ दिया गया.