Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः शहरों में सड़कों की खराब हालत लोगों के लिये बनी मुसीबत, नागरिकों ने किया चक्का जाम

image

Dec 11, 2019

इऱफान खान - सरकार भले की बेहतर कार्य और विकास और स्मार्ट सिटी की बात करती हो, लेकिन स्थितियां ऐसी है कि गांवों की बात तो दूर, शहरों में भी सड़कों की खराब हालत लोगों के लिये मुसीबत का सबब बन चुकी है। परेशानी से जूझ रहे लोगों ने पहले तो शासन प्रशासन और उनके नुमाइंदों से गुहार लगाई, लेकिन जब उनकी किसी ने ना सुनी तो उन्होंने चक्काजाम कर दिया। संभागीय मुख्यालय शहड़ोल के वार्ड क्रमांक 21 के रहवासियों ने कल घंटों तक सड़क जाम कर रखा था। खास बात तो यह रही कि इस विरोध में सैकड़ों लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौका पर पहुंचा और आश्वासन के बाद जाम खुल सका।

बार बार शिकायत के बावजूद नहीं दिया आला अधिकारियों ने ध्यान

बीते लंबे समय से संभागीय मुख्यालय शहड़ोल के वार्ड क्रमांक 21 के रहने वाले लोगों ने वार्ड में खराब सड़क, पानी भराव और भारी वाहनों के आवागमन रोकने को लेकर प्रशासनिक अमले से गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन आला अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कोरे आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। वार्डवासियों के सब्र का बांध जब टूट गया तो उन्होंने कल सुबह वार्ड से गुजरने वाली सड़क को जाम कर दिया। इस खास बात तो यह है कि वार्ड से गुजरने वाली इस सड़क से एफसीआई गोदाम के साथ जबलपुर-पंजरिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क है। जिसे कुछ ही देर में सैकड़ों वाहनों की लंबी लाईन लग गई। वहीं इस पूरे विरोध में वार्डवासियों के साथ वार्ड में स्थित जिले के एक निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुये।

मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार और नगरपालिका के अधिकारियों की सामने वार्डवासियों ने रखी मांग

खबर लगते ही जिले का प्रशासनिक अमला समझाईश देने पहुंच गया। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार और नगरपालिका के अधिकारी शामिल थे। वार्डवासियों ने अपनी मांग रखते हुये कहा कि उनके वार्ड की खराब सड़क जल्द ठीक कराई जाये। साथ ही इस वार्ड से गुजरने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगे। वार्ड में एक निजी विद्यालय है जिनके बच्चों को इससे खतरा बना रहता है। भारी वाहनों के आवागमन से कई बार घंटों तक जाम भी लग जाता है। जिससे वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं पूरे वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे लोगों के घरों में पानी भर जाता है। हलांकि जल्द कार्यवाही और इस दिशा में काम करने के आश्वासन के बाद वार्डवासियों ने जाम तो हटा दिया, लेकिन सही से काम ना होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।