Loading...
अभी-अभी:

प्रिंसिपल का बेटा बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार

image

Jul 1, 2018

खण्डवा कोतवाली थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर में एक घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत फरयादी मनीष पिता लालदेवराम भगत निवासी कंचन नगर खण्डवा नें कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

खण्डवा कोतवाली टीआई ने बताया कि शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदात पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिराज पिता शहजाद खान निवासी चैनपुर सरकार थाना खालवा हाल फिलहाल निवासी आजादनगर फिरदोस नगर  खंडवा एवं ऐश्वर्य उर्फ रोमियो पिता भवानी राम मांडले निवासी प्रगति नगर सर्वोदय नगर कॉलोनी खंडवा को गिरफ्तार किया गया है।
 
पकड़े गए आरोपियों में ऐश्वर्या उर्फ रोमियो के पिता एक स्कूल में प्रिंसिपल है जो अपने बेटे की करतूत से शर्मिंदा है। कोतवाली टीआई सुनील यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों का रिमांड लिया जाकर, पूछताछ में और भी घटनाये सामने आने की उम्मीद है।