Loading...
अभी-अभी:

रबी फसलों के लिए केंद्रों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हो पा रहा किसानों का पंजीयन

image

Jan 26, 2019

सचिन राठौड़ - अंजड़ आदिमजाति सोसाइटी में रबी की फसल के लिए 21 जनवरी से पंजीयन की शुरुआत की गई और 23 फरवरी तक किसानों का पंजीयन का काम किया जाएगा जिसके लिए  दो केंद्र  खोले गए हैं आदिमजाति संस्था अंजड़ दूसरा खंडेराव विपणन सहकारी संस्था ठीकरी लेकिन 21 जनवरी से शुरुआत होने के बावजूद अब तक अब तक एक भी किसान का पंजीयन नहीं हो पाया है।

पंजीयन करने के लिए कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं

ऐसा नहीं कि पंजीयन के लिए किसान नहीं आ रहे हैं बल्कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत संस्था के कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य में लगे हैं जिसकी वजह से पंजीयन करने के लिए कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं है और किसान दूर दूर  से आकर परेशान हो कर वापस लौट रहे हैं इस तरह किसानों का परेशान होना और बिना पंजीयन वापस लौटना व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े करता है।