Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में मिथाइल अल्कोहल जब्त   

image

Apr 30, 2019

दीपेश शाह- पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हासिल हुई, जिसमें शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्प्रिट जैसे मिथाइल अल्कोहल भी कहा जाता है को जब्त करने में सफलता हासिल हुई। सिविल लाइन थाने में एसपी विनायक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक टैंकर क्रमांक एमएच 18 एम 6 अक्टूबर को पकड़ा गया, जिसमें 22000 लीटर शराब बनाने वाली स्प्रिट भरी हुई थी।

जब्ती सामान की कुल कीमत एक करोड़ 32 लाख रुपए

बताया गया कि यह टैंकर धार से बालाघाट के लिए निकला था। 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे ऐसे कालापाठा बाईपास मोड पर अलग-अलग टेंकर में भरा जा रहा था। उसी दौरान सिविल लाइंस पुलिस और क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। एसपी ने पकड़ी गई इसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख और वाहन मिलाकर, जब्ती सामान की कुल कीमत एक करोड़ 32 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान बताया गया कि पप्पू ठाकुर निवासी सीहोर, सौदान सिंह निवासी सीहोर और कमलेश निवासी धार को पकड़ा गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी ने 1 महीने के दौरान तीन बड़े खुलासे किए हैं। तीनों बड़े खुलासे जिला स्तर पर अब तक के सबसे बड़े खुलासे रहे, जिसमें अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ और अब अवैध शराब बनाने वाली स्प्रिट शामिल है।