Loading...
अभी-अभी:

इतिहास में पहली बार देश में आम चुनाव के दौरान महंगाई कोई मुद्दा नहीं : गृह मंत्री

image

Apr 30, 2019

गिर्राज बौहरे : भारत सरकार में गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए भिण्ड दतिया संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में भिण्ड जिले के गौहद में पहुँचे। वहाँ वो समय से लगभग डेढ़ घंटे लेट पहुँचे। वहीं बने हेलीपेड पर नेताओं ने उनकी अगवानी की, समय पूरा होने के बाद जिला प्रशासन ने हेलीकाप्टर उतरने की परमिशन आधा घंटे और बड़ा दी गई थी।

कांग्रेस पर जमकर हमला 
बता दें कि गौहद पहुँचने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने मंहगाई को बाघा बॉर्डर से घुसने ही नही दिया। जबकि पाकिस्तान में मंहगाई दर 10 से 12% और हमने 2 से 3% पर महंगाई को बांधे रखा,यह इतिहास में पहली बार हो रहा है। देश में आम चुनाव में महंगाई मुद्दा ही नही है।

भारत विश्व के 3 सर्वश्रेष्ठ ताकतवर देशों में शुमार
बता दें कि उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत विश्व के 3 सर्वश्रेष्ठ ताकतवर देशों में जल्द ही सुमार होगा। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा आज घर घर में गैस सिलेंडर है जो भारत में मोदी सरकार की देन है उनकी सोच और विचारधारा सबको एक समान देखने की है।

आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल
यहां उन्होंने जमकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषणों में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हम दो चार लोगों के साथ बैठ कर तुरंत फैसला लिया। उसके बाद हमारे एयर फोर्स के जवानों ने भारत की धरती से पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।

बहादुर लोग मारने के बाद क्या लाशें गिनते हैं
हमारे कांग्रेस के दोस्त पूछते हैं बताइए कितनों को मारा, में आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि बहादुर लोग मारने के बाद क्या खड़े होकर लाशें गिनता है। क्या हमारे एयरफोर्स के जवानों को वहाँ मारने के बाद लाशें गिनना चाहिए था। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि जब 1971 में श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान पर कार्यवाही की थी तो उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने भरी संसद में खड़े होकर उनकी तारीफ की थी तो कांग्रेस के लोग इस कार्यवाही में मोदी की तारीफ क्यों नहीं कर सकते। जबकि कांग्रेस के लोग सबूत मांगते हैं और वायुसेना को इसका श्रेय देते हैं।

राजनाथ ने किया खुलासा
मैं देश का गृह मंत्री होने के नाते बताना चाहता हूं कि खुफिया विभाग इंटेलिजेंस हमारे अंतर्गत आता है। पाकिस्तान में जो भी कार्यवाई की है वह इंटेलिजेंस की पुख्ता जानकारी के हिसाब से की है। इतना बड़ा ऑपरेशन आतंकवादियों के खिलाफ हमने किया है।