Loading...
अभी-अभी:

सेफ सिटी मॉनिटरिंग एंड रिस्पांस सेंटर व सीसीटीवी सर्विलेन्‍स व्‍हीकल का शिवराज सिंह चौहान ने किया शुभारंभ

image

Aug 16, 2018

संजय डोगरडिवे - स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को अपडेट करते है राजधानी में सेफ सिटी मॉनिटरिंग एंड रिस्पांस सेंटर में लोकार्पण व 79 आधुनिकतम सीसीटीवी सर्विलेन्‍स व्‍हीकल का भी किया शुभारंभ किया अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस  को लगातार अपडेट किया जा  रहा है इसी कड़ी में डायल -100 को और ज्यादा चुस्त और चौकस बनाया जा रहा है अभी तक डायल-100 में सिर्फ फोर व्हीलर्स ही थे लेकिन अब इसमें टू व्हीलर्स भी शामिल किया गया।

डायल-100 में 150 मोटर साइकिल जोडी गई हैं क्योकि कई बार 100 पुलिस कर्मियों की ऐसी स्थिति आ जाती है कि वह घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाते सूचना मिलने पर जब भी पुलिस मौके पर पहुंचने के लिए निकलती है तो संकरी गलियां और ऊबड़-खाबड़ रास्ते उसके लिए परेशानी बन जाते हैं पुलिस अधिकारियों को मानना है कि डायल-100 बाइक आने से पुलिसकर्मी बड़ी आसानी से मनचाही जगह पर पहुंच जाएंगे।

इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी इसी के साथ मुख्य मंत्री ने डायल 100 मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जिससे इमरजेंसी के वक्त पुलिस और परिजनों को इमरजेंसी मैसेज भेजेगा ऐप गुगल लोकेशन के जरिए पीडित व्यक्ति तक पहुंचेगी पुलिस कि मदद चंद मिनटों में पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कारगर होगा ऐप।