Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल की किल्लत, पेट्रोल पम्पों पर लगी भीड़

image

Oct 7, 2019

विकास सिंह सोलंकी - पिछले दिनों से ट्रक चालकों की चली आ रही हड़ताल के चलते रविवार रात से इंदौर में पेट्रोल पम्पों पर अचानक पेट्रोल डीजल खत्म होने से पेट्रोल पम्पों पर लोग परेशान होते रहे। सुबह रविवार को भी पेट्रोल पम्प बंद के चलते शहर में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। दरअसल पिछले कई दिनों से ट्रक चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते पेट्रोल डीजल के टेंकर पेट्रोल पम्प तक नहीं पहुंच पाए और पम्पों का स्टॉक खत्म हो गया। जैसे ही यह जानकारी सोशल मिडिया पर वायरल हुई बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में पेट्रोल डीजल भरवाने पेट्रोल पम्पों पर पहुंचे। जिसके चलते शहर के कई पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डीजल खत्म हो गया।

पता चलने पर प्रशासनिक अमले ने पंपों पर पहुंचाया टेंकर

प्रशासनिक अमले को खबर मिलने के बाद सोमवार सुबह प्रशानिक अधिकारी पेट्रोल डीजल के डिपो पर पहुंचे और पेट्रोल डीजल के पम्पों पर टेंकर रवाना किया। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल के टेंकर पम्पों पर नहीं पहुंच रहे थे। जिसके बाद अचानक पम्पों पर पेट्रोल खत्म हो गया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभलकर डिपो पर फंसे टेंकरों को पम्पों के लिए रवाना कर दिया है। इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव का कहना है कि दोपहर तक स्थिति सामान्य होगी।