Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौली : मोरबा पुलिस ने 11 लाख कीमत के अवैध डीजल को किया जब्त

image

Aug 9, 2018

अमित द्वेदी : सिंगरौली जिला लम्बे समय से सीकेडी के लिए बदनाम रहा है माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के बाद भी कोयला, कबाड़, डीजल की घटनाऐं आम हो चुकी है पुलिस की कार्यवाही के बाद भी सीकेडी माफिया चोरी करने से बाज नहीं आते हैं। हाल ही में मोरबा पुलिस ने टैंकर में लगभग 11 लाख कीमत के अवैध डीजल जप्त किया है।

डीजल माफिया यूपी से डीजल लेकर एमपी से सटे सिंगरौली जिला में खपाने की लिए ला रहे थे जहां सिंगरौली सीमा चटका क्षेत्र में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है दरअसल मोरवा थाना क्षेत्र में डीजल कि तस्करी व हेराफेरी कि सूचना पर पुलिस ने एक टैंकर चालक सोहन पासवान चटका तिराहा पर गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी के कब्जे से 15000 लीटर डीजल जप्त किया गया है। 

डीजल टैंकर UP64H2451 जो श्रीराम फिलिंग स्टेशन में अनुबंधित था और उसके तीन करम्पार्टमेंट में 5-5 हजार लीटर अवैध डीजल लदा था और एक कंपार्टमेंट खाली था। जिसकी कीमत 10लाख 50 हजार आंकी गई है इस प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा  3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी चालक के पास से उक्त वाहन के और वाहन में लदे डीजल के सम्बंध में पुलिस को कोई भी दस्तावेज नही मिले हैं। आरोपी बार बार अपना बयान बदल रहा है आपको बता दें कि मोरवा थाने से सटे उत्तर प्रदेश में डीजल की मार्केट कीमत कम है जिस कारण डीजल तस्करी एक व्यापक रूप ले चुकी है और कई तस्कर इस तेल का खेल खेलने से बाज नही आ रहे हैं।