Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाड़ाः स्वास्थ्य अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, अधिकारी और कर्मचारी अपने स्थान से थे नदारत

image

Jan 29, 2020

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस द्वारा जानकारी दी गई है कि उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडालीकला, रिधौरा एवं मोरडोंगरी का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें कुंडालीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ.गौरव राय, डॉ.अनिता शिववंशी, गोपाल नंदन, शुक्ला ड्रेसर, एमपी डब्ल्यू. सुदेश शर्मा, एएनएम अनारकली मटकरी, मनोज कनाटे सपोर्ट स्टॉफ वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरेठ में बाबूलाल काकोडिया एमपीडब्ल्यू, मोरडोंगरी में डॉ.प्रमोद वाचक, आशा सैयद एएनएम, रिधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अंबर यादव फार्मासिस्ट, लता पवार एएनएम, नामदेव राउत ड्रेसर एवं संतोष डिगरसे एमपी डब्ल्यू अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर व स्टॉफ के उक्त दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए है एवं 3 दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब संबंधित कर्मचारियों से मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।