Loading...
अभी-अभी:

दमोहः केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल की अगुवाई में शुरू हुई स्वराज पदयात्रा का हुआ भव्य समापन

image

Aug 20, 2019

प्रशांत चौरसिया- केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम स्वराज पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा कई मायनों में खास है प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद प्रहलाद पटेल द्वारा यह पदयात्रा निकाली गई है। सागर जिले के अनंतपुरा से शुरू हुई यह पदयात्रा दमोह जिला मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई। जहां पर हजारों की संख्या में पद यात्रियों ने यात्रा में शिरकत की। मोदी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र दमोह में स्वराज पद यात्रा का आगाज किया गया। बीते पंचवर्षीय में भी प्रहलाद सिंह पटेल तीन बार पद यात्रा कर चुके हैं।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई 100 किलोमीटर लंबी स्वराज पदयात्रा

अपने पूर्व के निर्धारित समय अनुसार 16 अगस्त से यह पदयात्रा शुरू की गई। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई 100 किलोमीटर लंबी स्वराज पदयात्रा। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अनेक घटनाओं के साक्षी बने अनंतपुरा ग्राम से यह पदयात्रा शुरू हुई, जो अनेक ग्रामों से होती हुई 19 अगस्त को दमोह जिला मुख्यालय पहुंची। जहां पर दमोह के विभिन्न इलाकों से होते हुए यह पदयात्रा जटाशंकर धाम स्थित रानी अवंती बाई लोधी प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक राजगोपालाचारी, महात्मा गांधी के प्रपौत्र कृष्ण कुमार कुलकर्णी सहित अन्य वरिष्ठ चिंतकों की मौजूदगी में यात्रा का विधिवत समापन किया गया। इस दौरान मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि गांधीजी का हर एक चिंतन आत्मसात करने योग्य है। इसी के चलते गांधी जी के बताए रास्तों पर चलने का लक्ष्य लेकर यात्रा का आगाज किया गया है। सफलतापूर्वक यात्रा के समापन पर गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हुआ है। आगामी दिनों में अन्य लक्ष्यों के साथ यह यात्राएं जारी रहेगी।