Jun 29, 2018
शिवपुरी के झांसी तिराहे के पास संचालित विश्वामित्र चिटफंड कंपनी पर श्योपुर पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है साथ ही कंपनी के मैनेजर को भी हिरासत मे लिया गया है वहीं पुलिस ने छापे मे कुछ दस्तावेज भी खंगाले और पुलिस अपने साथ जब्त कर ले गई।
बताया जा रहा है की श्योपुर जिले के कराहल में रहने वाले हरीशंकर शर्मा ने कराहल पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई थी के उसके द्वारा पांच सौ रूपये माह की किस्त जमा करवाई गई थी और वह पिछले तीन साल से बराबर किस्त जमा कर रहा था और उसके द्वारा जब अपनी जमा राशि को वह लेने कराहल में कंपनी के आफिस मे पहुँचा तो उसे बताया गया की कंपनी तो बंद हो चुकी है और आपका सारा पैसा भी डूब गया।
इस बात को सुनते ही हरीशंकर के पैरो से जमीन खिसक गई वहीं हरीशंकर समझ गया की उसके साथ चिटफंड कंपनी के द्वारा धोखा किया गया है और हरीशंकर के द्वारा कराहल थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर कराहल पुलिस के द्वारा शिवपुरी में कंपनी की शाखा पर छापा मारा और तमाम दस्तावेज सहित कंपनी के मैनेजर को हिरासत में लिया वही इस मामले पर पुलिस के द्वारा मीडियाकर्मियो को कैमरे पर कोई भी जानकारी नही दी गई।








